रांची: झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ की बैठक शनिवार को अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी में संरक्षक बबलू टाइगर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला प्रशासन द्वारा ऑटो चालकों को परेशान करने पर चर्चा हुई.
बैठक में प्रशासन द्वारा ऑटो चालकों पर किये जा रहे अत्याचार के विरोध में बिरसा चौक पर 11 सितंबर को डीसी और सीइओ का पुतला दहन करने का निर्णय लिया गया है. प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी 18 सितंबर से आमरण अनशन पर बैठेंगे. 19 सितंबर की शाम राजभवन से अलबर्ट एक्का चौक पर मशाल जुलूस निकला जायेगा.
20 सितंबर को महासंघ से जुड़े सभी ऑटो चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. बैठक में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी, कमल कांत झा, वंशीधर तिवारी, अभिमन्यु कुमार, मिथिलेश यादव और सोनू सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे.