21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों के खिलाफ प्रचार तेज करेगी पुलिस

रांची: झारखंड पुलिस नक्सलियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार करेगी. केंद्रीय गृह मंत्रलय के अधिकारियों के साथ हाल में हुई बैठक में इस तरह का निर्देश मिला है. यह जानकारी डीजीपी ने दी. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ प्रचार-प्रसार में प्रिंट मीडिया, टीवी, रेडियो, ग्रामीण इलाकों में पोस्टर समेत हर तरह के माध्यमों […]

रांची: झारखंड पुलिस नक्सलियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार करेगी. केंद्रीय गृह मंत्रलय के अधिकारियों के साथ हाल में हुई बैठक में इस तरह का निर्देश मिला है. यह जानकारी डीजीपी ने दी. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ प्रचार-प्रसार में प्रिंट मीडिया, टीवी, रेडियो, ग्रामीण इलाकों में पोस्टर समेत हर तरह के माध्यमों का इस्तेमाल किया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.

डीजीपी ने बताया कि नक्सलियों की सच्चई सामने लाना जरूरी है. लोगों को यह जानना चाहिए कि नक्सली किस तरह भोले-भाले ग्रामीणों को ठग रहे हैं. किस तरह वे ग्रामीणों के दुश्मन है. कैसे ग्रामीणों की जिंदगी व उनके बच्चों का भविष्य खराब कर रहे हैं.

बदलेगा सरेंडर पॉलिसी : डीजीपी ने बताया कि नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने के लिए बनी सरेंडर पॉलिसी में बदलाव लाया जा रहा है. महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश की सरेंडर पॉलिसी का अध्ययन किया जा रहा है. दोनों राज्यों की सरेंडर पॉलिसी झारखंड की पॉलिसी से बेहतर हैं. सरेंडर पॉलिसी में बदलाव को लेकर 11 सितंबर को मुख्य सचिव भी समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद नयी सरेंडर पॉलिसी को अंतिम रूप दिया जायेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा नक्सली मुख्यधारा में शामिल हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें