रांची: राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के एक मंत्री की ओर से पांच गाड़ियों के लिए ईंधन मांगा गया है. विभाग से कहा गया है कि वह पांच गाड़ियों का ईंधन स्वीकृत करें, क्योंकि उनके साथ पांच गाड़ियां चलती हैं. पर विभाग की ओर से पांच गाड़ियों के लिए ईंधन देने से आनाकानी की जा रही है. विभाग ने मन बना लिया है कि मात्र तीन गाड़ियों के लिए ही ईंधन दिया जायेगा. इससे संबंधित आदेश भी शीघ्र जारी कर दिया जायेगा. विभागीय अफसरों के मुताबिक मंत्री को तीन गाड़ियों का ही ईंधन दिया जायेगा. शीघ्र ही इस आशय का आदेश निकाला जायेगा.
पहले भी तीन गाड़ियों का ही मिलता था ईंधन
पूर्व की सरकारों में भी मंत्रियों को तीन गाड़ियों का ही ईंधन मिलता था. मंत्री की गाड़ी के आगे एक और पीछे एक गाड़ियां चलती थी. कुछ मंत्रियों के साथ तो मात्र एक गाड़ी ही चलती थी. पर प्रावधान तीन गाड़ियों के ईंधन का था.
ईंधन बचाने में लगा है पूरा देश
वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार ईंधन की कमी और इसके बढ़ते मूल्य को लेकर सभी परेशान हैं, ऐसे में मंत्रियों के लिए वाहनों की संख्या में वृद्धि को उचित नहीं ठहराया जा सकता. ईंधन की खपत कम करने में पूरा देश लगा हुआ है. विभिन्न स्तरों पर ईंधन बचाने के लिए पहल की जा रही है. अलग-अलग तरीके से अभियान चलाये जा रहे हैं.