शिबू के साथ दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्रीरांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड को विशेष दरजा के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलायेंगे. उन्होंने दिल्ली से लौटने के बाद शनिवार को एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में इसके संकेत दिये. उनके साथ झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन भी थे. मुख्यमंत्री ने कहा : इस मुद्दे पर दिल्ली में केंद्रीय नेताओं […]
शिबू के साथ दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री
रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड को विशेष दरजा के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलायेंगे. उन्होंने दिल्ली से लौटने के बाद शनिवार को एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में इसके संकेत दिये. उनके साथ झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन भी थे. मुख्यमंत्री ने कहा : इस मुद्दे पर दिल्ली में केंद्रीय नेताओं के साथ बातचीत हुई है. राज्य में सभी से बातचीत कर एक राय बनायेंगे. जरूरत पड़ी, तो इसके लिए सर्वदलीय बैठक भी बुलायेंगे.
भूमि अधिग्रहण बिल से राज्य असहमत
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण विधेयक पर अप्रत्यक्ष रूप से असंतोष जताया है. हालांकि उन्होंने कहा : इसे बहुत बेहतर तरीके से बनाया गया है. पर आनेवाले समय में झारखंड के जनमानस खास कर आदिवासी और मूलवासी को इससे लाभ नहीं होनेवाला. मुख्यमंत्री ने कहा : संसद से पास भूमि अधिग्रहण बिल से राज्य सरकार असहमत है. इससे राज्य को अधिक लाभ नहीं मिलनेवाला. राज्य में कोल माइंस के लिए सबसे अधिक जमीन का अधिग्रहण होता है. जो एक्ट है, वह अभी भी पुराना है. कोल माइंस एक्ट में विशेष बदलाव नहीं किया गया है.
खाद्य सुरक्षा बिल में कई और काम करने की जरूरत
खाद्य सुरक्षा बिल पर मुख्यमंत्री ने कहा : इसमें और सुधार होनी चाहिए. सभी राज्यों की अपनी-अपनी समस्याएं हैं. चर्चा करने के बाद ही बिल को लाना चाहिए था. राज्य में पीडीएस प्रणाली पहले से ही ठीक नहीं है. इसमें सुधार करनी चाहिए थी, तब इसका लाभ राज्य को और अधिक मिलता. बिल में कई और काम किये जाने की जरूरत है, तभी इसका प्रत्यक्ष लाभ जनता को मिल सकेगा.
सीएम ने कहा
-भूमि अधिग्रहण बिल:झारखंड के आदिवासी और मूलवासी को इससे लाभ नहीं होनेवाला
– कोल माइंस एक्ट में विशेष बदलाव नहीं किया गया
खाद्य सुरक्षा बिल
– इसमें और सुधार की जरूरत
– राज्य में पीडीएस प्रणाली पहले से ही ठीक नहीं है
प्रधानमंत्री से मिल चुके हैं शिबू सोरेन
झारखंड को विशेष दरजा की मांग को लेकर झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन ने दो सितंबर को प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह से मुलाकात की थी. करीब 20 मिनट तक बात की थी. शिबू ने झारखंड के पक्ष में कई तर्क रखे. प्रधानमंत्री ने उन्हें झारखंड के हितों का ख्याल रखे जाने का आश्वासन दिया है.