धनबाद: राज्य के ग्रामीण विकास,पंचायती राज तथा श्रम एवं नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने कहा कि पंचायतों को अगले 10 दिनों में पूर्ण अधिकार मिल जायेगा. बताया कि आठ सितंबर को उन्होंने सभी अधिकारियों की बैठक बुलायी है. श्री दुबे शुक्रवार को धनबाद के सर्किट हाउस में प्रभात खबर से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने पंचायतों को अधिकार नहीं दिया, जिससे पूरी तरह पंचायती राज व्यवस्था लागू नहीं हो सकी. इससे मुखिया से लेकर प्रमुख एवं बाकी पंचायत प्रतिनिधियों को काम करने में नहीं बन रहा है.
श्री दुबे ने कहा कि राजेंद्र सिंह गिरिडीह से और मैं धनबाद से लोकसभा का चुनाव लड़ूंगा. उन्होंने कहा कि राजेंद्र सिंह से कभी लड़ाई नहीं थी, ना अब है.
मंत्री मन्नान मल्लिक के बारे में पूछे जाने पर कहा कि चलनी चला है सूप को हंसने. वे बाहरी – भीतरी की बात करते हैं, तो मेरा यह मानना है कि यहां रहनेवाला हर व्यक्ति झारखंडी है. वैसे वे 1932का खतियान की बात करेंगे, तो वह भी मेरे पास है. वे अपने आपको साबित करें.