रांची: पिछले तीन दिन से लापता नागर विमानन उप सचिव राम नारायण राम के पुत्र लव कुमार का शव शुक्रवार को धुर्वा डैम में मिला. मछुआरों ने दिन के लगभग 9.30 बजे शव को देखने के बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को स्थानीय लोगों के सहयोग से बाहर निकाला. युवक की शिनाख्त लवकु मार के रूप में की गयी. लवकुमार की स्कूटी और मोबाइल गायब है. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. वह दो सितंबर की शाम से लापता था.
घटना के बाद अरगोड़ा स्थित आवास पर कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही लवकुमार की मां बेसुध होकर गिर पड़ी. इस बीच आस पड़ोस के लोग भी वहां पहुंच चुके थे. लोग परिवार के सदस्यों को संभालने की कोशिश कर रहे थे. दोपहर बाद शवयात्रा निकाली गयी. हरमू मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया. पिता ने बेटे कोमुखाग्निदी. लवकुमार की मां और बहन गुड़िया भी अंतिम दर्शन के लिए मुक्तिधाम पहुंचे हुए थे. जेटीडीसी के एमडी सुनील कुमार भी श्मशान घाट पहुंचे.
पहली नजर में पुलिस ने हत्या माना
धुर्वा और नगड़ी पुलिस प्रथम दृष्टया घटना को हत्या मान रही है. पुलिस को आशंका है कि लवकुमार को पहले अगवा किया गया, फिर उसकी हत्या कर शव धुर्वा डैम में फेंक दिया गया. पुलिस के अनुसार यदि मामला आत्महत्या का होता, तो स्कूटी व मोबाइल डैम के आसपास ही मिलता. परिजन और पुलिस के अनुसार उसके लापता होने के बाद मोबाइल में रिंग भी हुआ, लेकिन बाद में ऑफ हो गया. पुलिस के अनुसार मोबाइल लोकेशन धुर्वा डैम के आसपास मिलने पर पुलिस ने प्रयास भी किया. शव देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या दो या तीन सितंबर को ही की गयी है. शव क्षत-विक्षत था. इधर पोस्टमार्टम सूत्रों के अनुसार उसकी मौत डूबने से हुई है.
बेंगलुरू में इंजीनियरिंग कर रहा था लव
छोटे भाई गोलू के अनुसार लवकुमार बेंगलुरु के रमैया इंस्टीटय़ूट से आइटी में इंजीनियरिंग कर रहा था. उसने फाइनल परीक्षा दी थी. कुछ दिनों में उसका रिजल्ट आनेवाला था. छह सितंबर को ही उसका जन्मदिन था.