28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीति में कमान संभालें : सुदेश

रांची: आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि आम लोगों को राजनीति में आगे आने की जरूरत है. राजनीति किसी की विरासत नहीं है. राजनीति को बेहतर बनाना है, तो जनभागीता बढ़ाने की जरूरत है. श्री महतो अपने आवास पर आयोजित पार्टी मिलन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि […]

रांची: आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि आम लोगों को राजनीति में आगे आने की जरूरत है. राजनीति किसी की विरासत नहीं है. राजनीति को बेहतर बनाना है, तो जनभागीता बढ़ाने की जरूरत है.

श्री महतो अपने आवास पर आयोजित पार्टी मिलन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि आजसू के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है. समाज का हर वर्ग आजसू की ओर उम्मीदों से देख रहा है. बुद्धिजीवी राजनीति के हालात बदल सकते हैं. मौके पर सेवानिवृत्त बीएमडीसी के वित्त पदाधिकारी आरके सिंह, चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष अंचल किंगर और सुल्तान दानिश ने 11 हजार रुपये जमा कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

मिलन समारोह में अधिवक्ता आशा झा, धनजंजय किशोर, प्रो विनय भरत, कुलभूषण डुंगडुग, प्रताप तिर्की, राजेश कुजूर, श्याम कुमार, सहदेव महतो, मुन्ना सिंह, अरुण प्रजापति, मो मिजाम, महेंद्र प्रजापति, बुंधन महतो, हरिहर महतो, शिव कुमार यादव, रमेश यादव, राजकुमार यादव, अनिल कुमार सिन्हा, सहित कई लोगों ने सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर बीके चांद, डोमन सिंह मुंडा, ए इंदवार, ओपी अग्रवाल, अब्राहम मिंज, विजय छापरीय, हरिश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें