लॉग इन कर ऑनलाइन दर्ज कीजिए शिकायतें,सरकार एक माह में करेगी निबटारा
कॉल सेंटर भी काम करेगा
सुनील चौधरी
रांची:राज्य सरकार जनता की समस्याओं को ऑनलाइन दर्ज करने के लिए आपकी सरकार डॉट कॉम नामक वेबसाइट शुरू करने जा रही है. साथ ही एक कॉल सेंटर भी शुरू किया जायेगा. इस वेबसाइट पर जनता सीधे अपनी शिकायतें दर्ज करा सकती है. शिकायतों का निष्पादन एक माह के अंदर करना अनिवार्य होगा. इससे राज्य के सभी विभागों को जोड़ा जा रहा है. साइबर स्वीफ्ट इंफोटेक प्रा.लि. को एजेंसी नियुक्त किया गया है. एजेंसी पांच दिनों के अंदर विभागों को यूजर नेम व पासवर्ड उपलब्ध करा देगी. सूचना-प्रौद्योगिकी विभाग के विशेष सचिव डॉ प्रवीण झा ने इससे संबंधित एक पत्र भी विभागीय सचिवों को भेजा है, जिसमें विभागों को एक-एक नोडल पदाधिकारी भी मनोनीत करने का आग्रह है.
क्या होगा लाभ
जनता वेबसाइट और कॉल सेंटर में अपनी शिकायतें दर्ज करा सकती है. शिकायतकर्ता को उसी समय आवेदन का नंबर एसएमएस से दे दिया जायेगा.
पहले भी हो चुकी है ऐसी व्यवस्था