रांचीः देश की महानतम महिला एथलीट पीटी उषा ने कहा कि रांची में अब एथलेटिक्स, क्रिकेट हॉकी सहित सभी खेलों के लिए बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध हैं. यहां की एथलीट अगर जज्बा दिखायें, तो वह दिन दूर नहीं होगा जब भारत को ओलंपिक में एथलेटिक्स का पदक भी जरूर मिलेगा. पिछली बार जब मैं यहां आयी थी, तब यहां स्टेडियम बन ही रहे थे. अब मैं कह सकती हूं कि यहां उपलब्ध खेल की सुविधाएं किसी भी मेट्रो सिटी से कम नहीं हैं. इसका लाभ स्थानीय खिलाड़ियों को जरूर मिलेगा.उड़न परी पीटी उषा गुरुवार शाम प्रभात खबर कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रही थीं. वह नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के सिलसिले में रांची आयी हैं.
एथलीटों का हौसला बढ़ाया : उन्होंने कहा : जब मैं रेलवे ट्रैक पर अभ्यास कर देश के लिए 103 अंतरराष्ट्रीय पदक जीत सकती हूं, तो आज की तारीख में एथलीटों को और भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अब लगभग सभी राज्यों में सिंथेटिक ट्रैक मौजूद है. अच्छे कोच भी उपलब्ध हैं.
प्रभात खबर दफ्तर आयी उड़न परी पीटी उषा ने कहा
-रांची में अब बेहतरीन खेल सुविधाएं
पीटी उषा के सम्मान में
प्रभात खबर कार्यालय में आयोजित समारोह में एमडी केके गोयनका ने स्मृति चिह्न् व कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता ने बुके देकर उन्हें सम्मानित किया. वरीय संपादक, झारखंड अनुज सिन्हा ने स्वागत भाषण दिया. समारोह में मीडियाकर्मियों के साथ ही झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रंजीत टिबड़ेवाल, प्रदीप जैन, विकास सिंह, संजय सेठ मौजूद थे.