रांची: चाईबासा के टेबो घाटी में पुलिस व नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ तीन सितंबर की देर रात खत्म हुई. बुधवार की सुबह कोबरा बटालियन और जिला बल की पुलिस पहाड़ी पर चढ़ी. पहाड़ी पर नक्सलियों द्वारा कैंप चलाये जाने के निशान मिले. कोल्हान डीआइजी अरुण कुमार ने बताया कि पुलिस ने सात जिंदा लैंड माइन व कई क्लेमोर माइंस बरामद किये हैं. छापेमारी में नियमित इस्तेमाल के भी सामान मिले हैं. बुधवार को डीजीपी राजीव कुमार, आइजी सीआरपीएफ एमवी राव, रांची आइजी एमएस भाटिया चाईबासा पहुंचे. वहां अफसरों ने नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान की समीक्षा की. डीजीपी ने कहा: मुठभेड़ खत्म हो गयी है, लेकिन अभियान जारी रहेगा.
नक्सलियों ने कर रखी थी मोरचाबंदी
टेबो थाना क्षेत्र के संकारा गांव के जिस पहाड़ी पर नक्सली जमे हुए थे, वहां पुलिस से मुकाबले की पूरी तैयारी नक्सली कर चुके थे. नक्सलियों ने चारों तरफ से कई मोरचे बना रखे थे. सीआरपीएफ के आइजी एमवी राव ने बताया कि मुठभेड़ समाप्त होने के बाद बुधवार की सुबह सभी मोरचा को तोड़ा गया. पहाड़ी पर अन्य सामान भी मिले हैं.
कई नक्सलियों को गोली लगने की खबर
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार मुठभेड़ में तीन-चार नक्सलियों को गोली लगी है. आशंका जतायी जा रही है कि उनमें से कुछ नक्सलियों की मौत भी हो गयी होगी. डीआइजी अरुण कुमार कहा कि जब तक नक्सलियों के शव या उनके मारे जाने की पक्की सूचना नहीं मिल जाती, तब तक इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. पक्की सूचना के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. डीआइजी ने कहा कि अभियान को किसी भी हाल में नहीं रोका जायेगा.