रांची: श्रम सचिव विष्णु कुमार ने उपायुक्त की जगह ठेका कर्मचारियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आरएसबीवाइ योजना) का जांच अधिकारी बना दिया. मामले की जांच की जिम्मेदारी पूर्व में रांची के उपायुक्त को दी गयी थी.
उपायुक्त की जांच के दौरान ही श्रम सचिव ने श्रम विभाग में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करनेवाले हॉस्पिटल कंसल्टेंट और मैनेजमेंट कंसल्टेंट को जांच का जिम्मा सौंप दिया है.
उन्होंने आदेश निकालते हुए दोनों कर्मचारियों से तीन दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी है. साथ ही कहा है कि रांची के उपायुक्त की जांच में लग रहे समय के कारण बेवजह चोलामंडलम की पेमेंट(1.18 करोड़) नहीं रोकी जाये.