रांची: राजधानी के मोरहाबादी मैदान स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में मंगलवार से सेना में भरती रैली का शुभारंभ हो गया. पहले दिन गढ़वा, साहेबगंज और पश्चिमी सिंहभूम के सैकड़ों युवक इसमें शामिल हुए.
अहले सुबह चार बजे जैसे ही सेना के अधिकारियों की सिटी बजी, भरती के लिए पहुंचे युवक कतार में खड़े हो गये. दौड़ में शामिल होने से पूर्व सभी अभ्यर्थियों को उनका नंबर दिया गया.
बहाली के प्रथम चरण में दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें कई अभ्यर्थी गिर पड़े. उन्हें दौड़ से बाहर कर दिया गया. सफल अभ्यर्थियों को दूसरे चरण में जाने की अनुमति दी गयी. बहाली के दौरान हंगामा न हो, इसे लेकर और पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किये गये थे. स्टेडियम के अंदर और बाहर काफी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी.