23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेबो घाटी : मुठभेड़ में जवान शहीद

रांची/बंदगांव. पश्चिमी सिंहभूम के नक्सल प्रभावित टेबो थाना क्षेत्र के शंकरा गांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें कोबरा बटालियन के जवान संतोष कुमार सिंह शहीद हो गये. मुठभेड़ मंगलवार सुबह नौ बजे शुरू हुई, देर रात तक जारी थी. चल रहा था प्रशिक्षण शिविर : सीआरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी […]

रांची/बंदगांव. पश्चिमी सिंहभूम के नक्सल प्रभावित टेबो थाना क्षेत्र के शंकरा गांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें कोबरा बटालियन के जवान संतोष कुमार सिंह शहीद हो गये. मुठभेड़ मंगलवार सुबह नौ बजे शुरू हुई, देर रात तक जारी थी.

चल रहा था प्रशिक्षण शिविर : सीआरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादियों का दस्ता इलाके में चार दिनों से प्रशिक्षण अभियान चला रहा है. सूचना के बाद करीब 800 जवान शंकरा गांव के पास पहुंचे. नक्सलियों को घेरने का प्रयास किया. इस बीच नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, इलाके में हार्डकोर नक्सली जोनल कमांडर प्रसादजी और अनल दा का दस्ता है. उनके साथ कुंदन पाहन का भी दस्ता है, हालांकि वह खुद मौजूद नहीं है.

रुक – रुक कर फायरिंग
मुठभेड़ के दौरान कोबरा बटालियन के जवान संतोष कुमार सिंह की छाती में गोली लग गयी. उसे हेलीकॉप्टर से रांची लाया गया. अपोलो अस्पताल ने जाने के क्रम उसकी मौत हो गयी. इलाके में भारी बारिश के बाद भी दोनों ओर से रुक -रुक कर फायरिंग जारी थी. पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एडीजी एसएन प्रधान ने बताया, देर शाम तक मुठभेड़ जारी थी.

आइइडी विस्फोट भी किये
मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने लैंड माइंस विस्फोट भी किया. आइइडी (विस्फोटक) ब्लास्ट किये. जवाब में जवानों ने बम से हमला किया. जवानों की ओर से करीब 1000 राउंड फायरिंग की गयी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिस जगह पर मुठभेड़ हो रही है, वहां आस-पास गांव भी है. इस कारण पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ फायरिंग में परेशानी हो रही है. नक्सली पहले से पहाड़ी पर जमे हुए हैं. पुलिस की ओर से लगातार फायरिंग की जा रही है. जिन पहाड़ियों पर नक्सली हैं, उसके पीछे कुछ गांव भी हैं.

शहीद जवान को राज्यपाल देंगे सलामी
शहीद जवान संतोष कुमार सिंह को अंतिम सलामी बुधवार की सुबह 9.30 बजे धुर्वा स्थित सीआरपीएफ के 133वीं बटालियन मुख्यालय में दी जायेगी. राज्यपाल डॉ सैयद अहमद के अलावा सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के सभी आला अधिकारी शहीद जवान को सलामी देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें