घाघरा : तुसगांव गांव से गुमला जा रही यात्री बस जयंत जोकारी नदी के समीप पलट गयी. इसमें 27 यात्री घायल हो गये. घायलों में देवमुनि खड़िया, मनमैत देवी और ललिता मुंडा की स्थिति गंभीर है.
बेहतर इलाज के लिए इन्हें सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया है. इसके अलावा दुल्हन उरांइन (ग्राम केदली), एतवा उरांव(सरईडीह) धनपैत खड़िया, रमेश खड़िया, कलेश्वरी देवी, भोटी खड़िया, कुंवर लोहरा, दशमैत देवी, निकोलस मुंडा, बिरसु खड़िया, लुरीन खड़िया,सनियारो खड़िया, झालैर देवी, लगनु खड़िया, मनो खड़िया व कमला देवी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा में किया गया.
स्वास्थ्य उपकेंद्र बिमरला में रंथी कुमारी, जेम्स खड़िया, सोमा असुर (सभी ग्राम पाकर टोली), रंथु उरांव व पुनिया देवी (ग्राम जोकारी),मनु खड़िया, (3), शांति खड़िया, (7) व रमनी देवी (ग्राम तुसगांव) का इलाज किया गया. सभी घायल बिमरला पंचायत के विभिन्न गांवों के रहने वाले हैं.