– राजनीतिक, सामाजिक संगठन सड़क पर उतरे
– हिरासत में 300 बंद समर्थक, रिहा
हजारीबाग : दीपूगढ़ में नाबालिग छात्र से गैंग रेप समेत जिले में बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ मंगलवार को हजारीबाग बंद रहा. दुकान, प्रतिष्ठानों के साथ ही स्कूल, कॉलेज, बैंक, एलआइसी कार्यालय बंद रहे. बंद समर्थकों ने एनएच 33 समेत कई सड़कों को जाम किया. डिस्ट्रिक बोर्ड चौक को घंटों जाम रखा.
यात्री वाहन व लंबी दूरी की गाड़ियां नहीं चलीं. सदर थाना प्रभारी दिनेश सिंह के अनुसार 300 बंद समर्थकों को कई स्थानों से हिरासत में लिया गया. बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया.
भाकपा, भाजपा, जेवीएम नेता शामिल हुए : हजारीबाग नागरिक मंच के अह्वान पर बुलाये गये बंद में भाकपा के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, जेवीएम के लोकसभा प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष टुन्नु गोप समेत राजनीतिक दलों के बड़े नेता शामिल हुए. छात्र संगठन भी शहर बंद कराने में लगे रहे.