रांचीः मैट्रिक और इंटरमीडिएट (साइंस व कॉमर्स) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.झारखंड के मानव संसाधन मंत्री नीरा य़ादव ने मैट्रिक और इंटर( साइंस और कामर्स) का रिजल्ट जारी किया. मैट्रिक में कुल 71.02 प्रतिशत छात्र सफल हुए.जबकि इंटर विज्ञान में 63.88फीसदी और कामर्स में 73.99 फीसदी छात्र सफल हुए .चतरा जिले ने 82.72 फीसदी लाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है वहीं गढ़वा का प्रदर्शन सबसे खराब रहा हैं.साइंस में कुल 50,718 जबकि कॉमर्स में 36,309 विधार्थी पास हुए है.
नीरा यादव ने रिजल्ट जारी करने से पहले कहा कि विद्यार्थियों को रिजल्ट को लेकर चिंतित होने की जरुरत नहीं है. यह मंजिल नहीं पडाव है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूरे देश में जैक ने मैट्रिक इंटर का सबसे पहले रिजल्ट दिया है.
रिजल्ट जानने के लिए यहां क्लिक करें
मैट्रिक की परीक्षा में लगभग 4.80 लाख, इंटरमीडिएट साइंस में 78,957 व कॉमर्स में 48,856 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं.गौरतलब है कि राज्य में पहली बार मैट्रिक व इंटरमीडिएट का रिजल्ट एक साथ जारी किया है. मौके पर मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक, जैक अध्यक्ष डॉ आनंद भूषण, माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनीष रंजन समेत अन्य लोग उपस्थित हैं.