रांची : झारखंड के कोल्हान क्षेत्र के चाईबासा जिले में आज नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में घायल हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान संतोष कुमार सिंह यहां अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान शहीद हो गये.
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि चाईबासा में आज दिन में पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त गश्ती दल के साथ तेबो के जंगलों में नक्सलियों की भिड़ंत हुई जिसमें नक्सलियों की गोलीबारी का जवानों ने जोरदार जवाब दिया. मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के जवान संतोष कुमार सिंह की छाती के उपरी हिस्से में गोली लगी जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गये थे.
जवान को तत्काल रांची में अपोलो में हेलीकॉप्टर से लाकर भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान वह शहीद हो गया. इस बीच चाईबासा से मिली खबर के अनुसार वहां मुठभेड़ अभी जारी है.