रांची: जदयू से गंठबंधन टूटने के बाद भाजपा 14 विधानसभा सीटों पर जमीन तलाश रही है. इसमें पलामू प्रमंडल की पांच सीटें भी शामिल हैं. वर्ष 2009 में हुए विधानसभा चुनाव में जदयू के पास 14 सीटें थीं. इसमें तमाड़ से राजा पीटर और छत्तरपुर से सुधा चौधरी ही जीत दर्ज कर पाये थे. तीन सीटों पर जदयू के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर थे. वहीं चार सीटों पर तीसरा स्थान प्राप्त किया था.
ऐसी सीटों पर भाजपा की नजर है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने कहा कि गंठबंधन की सीटों पर संगठन को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है.
इन क्षेत्रों में भाजपा के कार्यकर्ता उत्साहित हैं. जनाधार बनाने का काम किया जा रहा है. चुनाव में निश्चित तौर पर भाजपा को इन सीटों पर फायदा होगा. कई सीटों पर जीत का अंतर कम है. इन सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी जीत भी दर्ज करेंगे. यहां से पार्टी के योग्य उम्मीदवार को टिकट दिया जायेगा.