रांची: शनिवार को राजधानी के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई. निचले इलाके के मुहल्लों की सड़कें जलमगA हो गयीं. कहीं दीवार गिरने, बिजली पोल उखड़ने व पेड़ उखड़ने की सूचना है. अलबर्ट कंपाउंड, बढ़ई टोली, मधुकम, रुगड़ीगाढ़ा, काली बाबू स्ट्रीट सहित कचहरी रोड के आसपास के कई मुहल्लों में कमर तक पानी जमा हो गया था.
के मल्लिक रोड में दीवार व बिजली के पोल गिर गये. कचहरी रोड स्थित गणगौर के समीप कई वाहन पानी में आधा से अधिक डूब गये. बढ़ई टोली थड़पखना में लॉज में पानी घुस गया. पहाड़ी मंदिर के समीप भी दीवार गिर गयी. पीपल पेड़ भी गिरने की स्थिति में आ गया है. लोवाडीह स्थित सुशीला इनक्लेव के पास काफी पानी जमा हो गया. लोगों को आरोप है कि अपार्टमेंट का निर्माण कार्य सही तरीके से नहीं होने से यह स्थिति हुई
डोरंडा क्षेत्र में बारिश नहीं
शनिवार को कई इलाकों में तीन से चार घंटे बारिश हुई, लेकिन कुछ इलाकों में एक बूंद भी बारिश नहीं हुई. डोरंडा पुल के पार एक बूंद भी बारिश नहीं हुई. मेन रोड, कोकर, लालपुर आदि इलाकों में शाम चार बजे खूब बारिश हुई. मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि शाम में एयरपोर्ट क्षेत्र में कुछ बारिश हुई. इस कारण मौसम विभाग ने बारिश रिकार्ड नहीं किया.