रांची: स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह ने निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य सेवाएं डॉ प्रवीण चंद्रा को उनके पद से हटाने को कहा है. सूचना के मुताबिक उन्होंने इस संबंध में विभागीय सचिव के विद्यासागर को एक पीत पत्र लिखा है.
मंत्री ने वरीयता व सरकार से संबंधित कुछ कोर्ट मामले को इसका आधार बनाया है. विभाग के एक चिकित्सक डॉ नंदजी सिंह ने डॉ चंद्रा की नियुक्ति को झारखंड हाइकोर्ट में यह कह कर चुनौती दी थी कि वह उनसे वरीय हैं, अत: निदेशक प्रमुख पद के हकदार वह हैं. कोर्ट ने इस संबंध में विभाग से शपथपत्र दायर करने को कहा है.
गत 28 अगस्त को मामले की सुनवाई थी. उस रोज डॉ सिंह अनुपस्थित थे. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर मंत्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि वह सचिव सहित किसी भी आदमी को यहां-वहां करना नहीं चाहते. यह उनकी कार्यशैली नहीं है, लेकिन डॉ चंद्रा का मामला कोर्ट से जुड़ा है, इसलिए इसमें च्वाइस की बात नहीं है. कोर्ट का आदेश नहीं मानने से अवमानना का मामला बनता है. विभागीय सूत्रों के अनुसार, अभी इस मामले में अंतिम निर्णय नहीं आया है.