21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची-दुमका इंटरसिटी एक सितंबर से सातों दिन

धनबाद: रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस एक सितंबर सोमवार से सप्ताह में सातों दिन चलेगी. वहीं यह ट्रेन रांची व दुमका से दिन के बजाय रात में खुलेगी. यह ट्रेन रांची से रात 9.25 खुलेगी और धनबाद रात के दो बजे पहुंचेगी. जसीडीह 4.50, देवघर 05.20 व दुमका सुबह 6.45 बजे पहुंचेगी. वहीं दुमका से यह ट्रेन […]

धनबाद: रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस एक सितंबर सोमवार से सप्ताह में सातों दिन चलेगी. वहीं यह ट्रेन रांची व दुमका से दिन के बजाय रात में खुलेगी. यह ट्रेन रांची से रात 9.25 खुलेगी और धनबाद रात के दो बजे पहुंचेगी. जसीडीह 4.50, देवघर 05.20 व दुमका सुबह 6.45 बजे पहुंचेगी. वहीं दुमका से यह ट्रेन शाम 6.45 बजे खुलेगी, धनबाद रात्रि 11.47 बजे और रांची सुबह चार बजे पहुंचेगी. इसमें स्लीपर के चार, थर्ड एसी का एक व सामान्य श्रेणी सहित अन्य कोच रहेगा.

हटिया-पटना परीक्षा स्पेशल आज से चलेगी : रेलवे की ओर से रेलवे द्वारा आयोजित नन टेक्निकल की परीक्षा को लेकर हटिया से पटना के लिए 30 अगस्त, 20 सितंबर व चार अक्तूबर को शाम 6.50 बजे यह स्पेशल ट्रेन (05824) खुलेगी और सुबह साढ़े नौ बजे पटना पहुंचेगी. पटना से यह ट्रेन (05825) 31 अगस्त, 21 सितंबर व पांच अक्तूबर को दिन के साढ़े दस बजे खुलेगी और रात में 10.35 बजे हटिया पहुंचेगी.
यह ट्रेन शाम 5.55 बजे धनबाद,7.55 बोकारो से खुलेगी. वहीं हटिया से एक व 22 सितंबर और छह अक्तूबर को परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी. पटना से यह ट्रेन दो व 23 सितंबर और सात अक्तूबर को खुलेगी. हटिया से यह ट्रेन शाम 6.50 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे पटना पहुंचेगी. पटना से यह ट्रेन दिन के साढ़े दस बजे खुलेगी और रात में 10.35 बजे हटिया पहुंचेगी.
मालूम हो कि रांची में एक व 22 सितंबर और छह अक्तूबर को परीक्षा है. रेलवे के अधिकारी ने कहा कि यह ट्रेन नियमित सेवा के अलावा होगी. मालूम हो कि रांची से प्रतिदिन चार एक्सप्रेस ट्रेनें हटिया-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस, रांची-पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस, हटिया पटना राजेंद्र नगर एक्सप्रेस व हटिया-पटना पाटिलपुत्र एक्सप्रेस खुलती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें