रांची: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश को झारखंड दौरे के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा मिलेगी. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत को विशेष सुरक्षा मिलेगी. जयराम रमेश को अतिरिक्त सुरक्षा देने का निर्णय उन पर नक्सली खतरे को देखते हुए लिया गया है. सुखदेव भगत को विशेष सुरक्षा देने से संबंधित निर्णय उन पर उग्रवादी खतरे को देखते हुए लिया गया है. उनकी सुरक्षा से संबंधित रिपोर्ट आइजी ऑपरेशन एमएल मीणा ने तैयार की. उन्होंने तैयार रिपोर्ट नक्सल प्रभावित सभी जिलों के एसपी के पास भेज दिया है.
तैयार रिपोर्ट के मुताबिक जयराम रमेश अक्सर झारखंड दौरे पर आते हैं. वे सारंडा और सरयू जाते हैं. वहां चल रहे विकास से संबंधित कार्यो का जायजा लेते हैं. इसलिए उन्हें नक्सलियों से विशेष खतरा है. उन्हें पहले से जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है. जयराम रमेश अब जब भी झारखंड दौरे पर पहुंचेंगे, वे जिस मार्ग से गुजरेंगे, स्कॉट पार्टी की विशेष व्यवस्था होगी.
नक्सल प्रभावित जिन इलाके में वे पहुंचेंगे. वह पूरा इलाका सील होगा. सुखदेव भगत को जन संघर्ष मुक्ति मोरचा के उग्रवादियों द्वारा फोन पर धमकी मिलती रही है. उनसे क्षेत्र में चल रहे विकास संबंधी काम रोकने की धमकी दी जाती है. इसलिए सुखदेव भगत की सुरक्षा के संबंधित विशेष इंतजाम का निर्णय लिया गया है.
दो को आयेंगे जयराम : केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश दो सितंबर को रांची में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. तीन को एक निजी अस्पताल के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.