31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजसू नेता की ग्रामीणों ने पीट-पीट कर हत्या की

देवघर: आज अहले सुबह करीब पांच बजे आजसू के जिलाध्‍यक्ष और मानपुर पंचायत के मुखिया मुकेश सिंह को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश सिंह अपनी बेटी से मिलने भागलपुर जा रहे थे. उनकी गाड़ी को ग्रामीणों ने जसीडीह थाना क्षेत्र के नवाडीह रेलवे क्रॉसिंग के पास रोका और पूछताछ […]

देवघर: आज अहले सुबह करीब पांच बजे आजसू के जिलाध्‍यक्ष और मानपुर पंचायत के मुखिया मुकेश सिंह को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश सिंह अपनी बेटी से मिलने भागलपुर जा रहे थे. उनकी गाड़ी को ग्रामीणों ने जसीडीह थाना क्षेत्र के नवाडीह रेलवे क्रॉसिंग के पास रोका और पूछताछ करने लगे. चूंकि इस इलाके में नक्‍सलियों का खौफ है इसलिए ग्रामीण रतजगा कर पहरा दे रहे थे.

पूछताछ के क्रम में ग्रामीणों और आजसू जिलाध्‍यक्ष के बीच विवाद हो गया और हाथापाई भी हुई. जिसके बाद ग्रामीणों ने मुकेश सिंह (बरगुनिया ग्राम निवासी) और उनके ड्राइवर सोनू शर्मा की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवा रही है. पुलिस का कहना है कि यह हत्या सुनियोजित षडयंत्र का परिणाम है. वहीं परिवार वाले यह आरोप लगा रहे हैं कि कुछ असामाजिक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया है. हत्या करने के बाद ग्रामीणों ने गाड़ी को जला दिया है.

उप मंडलीय पुलिस अधिकारी अनिमेष नथानी ने बताया कि सिंह तड़के देवघर की ओर जा रहे थे तभी ग्रामीणों के एक समूह ने उनकी कार रोकी.कथित कहासुनी के बाद सिंह और उनके ड्राइवर को पीट-पीट कर मार डाला.उन्होंने बताया कि सिंह कटघडी पंचायत के प्रमुख भी थे.इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

गांव में कुछ लोगों के मुताबिक, गांव में कुछ समय पहले चोरी की वारदात के बाद ग्रामीणों का एक समूह रात के दौरान पहरा दे रहा था.पहचान जानने के लिए सिंह को कार रोकने के लिए कहा गया और इसी दौरान नोक झोंक शुरु हो गयी.नथानी ने कहा कि जांच के बाद ही हत्या के पीछे के कारणों का पता चल पाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें