रांची/ धनबाद/ हजारीबाग: हेमंत सोरेन की सरकार में विभाग के बंटवारे को लेकर नाराज चल रहे कांग्रेस कोटे के मंत्री मन्नान मल्लिक और योगेंद्र साव के तेवर पार्टी आलाकमान की सख्ती के बाद नरम पड़ गये हैं. मन्नान मल्लिक मान गये हैं. अब उनकी सारी शिकायतें दूर हो गयी हैं. वहीं, योगेंद्र साव अपने बयान से मुकर गये हैं. सोमवार को उन्होंने हजारीबाग में कहा : जो विभाग मिला है, उससे मैं खुश हूं. पार्टी ने सम्मान दिया है. वैश्य समाज का रुझान कांग्रेस की ओर बढ़ रहा है, इससे भाजपा और झाविमो घबराये हैं. विरोध दल के लोग साजिश कर मेरी नाराजगी के बारे में अखबारों में समाचार छपवा रहे हैं. मैं कांग्रेस का जनाधार बढ़ाऊंगा. योगेंद्र साव मंत्री बनने के बाद पहली बार हजारीबाग स्थित अपने घर पहुंचे थे. उनके साथ मंत्री गीताश्री उरांव भी थी.
नाराज नहीं हूं : मन्नान
धनबाद में मन्नान मलिक ने कहा : मुख्यमंत्री से बात हुई है, मैं नाराज नहीं. कैबिनेट में बैठेंगे. जो विभाग मिला है, उसका प्रभार भी ग्रहण करेंगे. उन्होंने कहा : मंगलवार या बुधवार को रांची पहुंचेंगे. मन्नान मल्लिक ने बताया : मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल के मुखिया हैं, कौन विभाग किसे देना है, यह मुख्यमंत्री ही तय करते हैं. विभाग व अन्य मामले को लेकर जो भी बात है, वह मुख्यमंत्री के साथ रांची में बैठ कर करेंगे. सभी मसले का तो बातचीत से ही समाधान होता है. कम समय में बहुत कुछ करना है, चुनावी वर्ष में ऐसा काम होना चाहिए , जो राज्य व पार्टी, गंठबंधन के हित में हो.
क्राइसिस मैनेजमेंट में जुटे सुखदेव, मुख्यमंत्री से मिले
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत क्राइसिस मैनेजमेंट में जुट गये हैं. सोमवार देर शाम वह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच मौजूदा विवाद पर चर्चा हुई. सुखदेव भगत ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया. उन्होंने मंत्री मन्नान मल्लिक और योगेंद्र साव से भी बात की है.
मंत्री योगेंद्र साव पर हो सकती है कार्रवाई
योगेंद्र साव ने रविवार को रांची में सार्वजनिक तौर पर विभाग बंटवारे को लेकर नाराजगी जतायी थी. प्रदेश नेतृत्व ने पार्टी आलाकमान तक जानकारी पहुंचा दी है. मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने प्रदेश अध्यक्ष से रिपोर्ट मांगी है. पार्टी ने योगेंद्र साव को अपना पक्ष रखने को कहा है. बताया जाता है कि योगेंद्र साव पर कार्रवाई हो सकती है. प्रदेश से रिपोर्ट जाने के बाद उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है.
क्या-क्या कहा था
दिल्ली में कितनी पैरवी करनी पड़ी, बता नहीं सकते हैं
अहमद पटेल से लेकर सोनिया गांधी राहुल गांधी तक क्या-क्या करना पड़ा
राजनीति में जूता सीने से लेकर चंडी पाठ तक करना पड़ता है
विभाग से संतुष्ट नहीं हैं, और विभाग चाहिए
हम भीख मांगना नहीं जानते हैं, लूटना जानते हैं, छीनना जानते हैं
तीन-चार विभाग पर कब्जा करेंगे
(मंत्री ने राजधानी के क्वालिटी इन होटल में अभिनंदन समारोह में ये बातें कही थी. पत्रकारों से भी बात की थी. भाषण व बातचीत की पूरी रिकॉर्डिग हैं)