रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब प्रत्येक प्रमंडल में जाकर उपायुक्तों व एसपी के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. उन्होंने राज्य भर के जिला उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों की बैठक रांची में बुलाने की जगह हर प्रमंडल मुख्यालय में बुलाने का निर्देश मुख्य सचिव को दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि एक साथ राज्य भर के सभी जिला उपायुक्तों और एसपी की बैठक बुलाने से विकास कार्यों या विधि-व्यवस्था की समीक्षा से अपेक्षित परिणाम हासिल नहीं किया जा सकता है, इसलिए इसे प्रमंडल स्तर पर शुरू किया जाये.
हर प्रमंडल में चल रहे विकास कार्यो व योजनाओं की अद्यतन स्थिति उपलब्ध कराया जाये. प्रमंडल स्तर पर बैठकों की तिथि निर्धारित की जाये. बैठक में अधिकारी पूरी तैयार से आयें.
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि प्रमंडलीय बैठक में जिलों के डीसी, डीडीसी, डीएफओ, एसपी के अलावा कमिश्नर, डीआईजी और आईजी को पूरी तैयारी के साथ आने को कहा जाये.