मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा)/गोड्डा : रविवार को संताल परगना में वज्रपात से छह लोगों की मौत हो गयी. नारायणपुर थाना क्षेत्र के बुटबेरिया गांव स्थित आदिवासी टोला में रविवार देर शाम वज्रपात से चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि सात अन्य जख्मी हो गये. इस घटना से गांव में मातम पसर गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बारिश होने से पहले ग्रामीण बांस की झाड़ के नीचे बैठे थे. इसी क्रम में आसमान में बादल छाने के बाद गरजने के साथ वज्रपात हुई. इससे बांस के झाड़ के नीचे बैठे चार लोग दीपचंद्र मुमरू, नंदलाल मुमरू, अनिल मरांडी तथा आशिक मरांडी की मौत हो गयी.
इधर, घायलों की सहायता के लिए प्रशासन की ओर से समाचार लिखे जाने तक कोई मदद नहीं पहुंची थी. गांव के लोग अपने स्तर से उनका इलाज करा रहे हैं. इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने प्रशासन ने दी है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर मुखिया लोबेस्वर हेंब्रम, पंस सदस्य अमीता हेंब्रम, समाजसेवी सिकंदर मियां सहित अन्य पहुंचे व बचाव कार्य किया. इस संबंध में एसडीओ अखिलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि बीडीओ तथा थाना प्रभारी को घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेने का निर्देश दिया गया है.
गोड्डा में दो की मौत
वहीं पोड़ैयाहाट प्रखंड के दो गांव में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी. मृतक में एक महिला व एक युवक शामिल है. पहली घटना में प्रखंड के बेलतुप्पा गांव में दोपहर तीन बजे आंगन में काम कर रही 33 वर्षीय महिला सोनी देवी की मौत वज्रपात से हो गयी. दूसरी घटना बारा गांव में हुई. यहां 18 वर्षीय युवक मनीलाल राय तालाब में स्नान करने गया था. इसकी क्रम में वज्रपात से उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने घटना की सूचना थाना व सीओ को देकर मुआवजे की मांग की है.