रांची: संत जेवियर स्कूल के 23 बच्चे नासा व केनेडी स्पेश सेंटर जायेंगे. स्कूल के बच्चे शैक्षणिक भ्रमण पर जा रहे हैं. शनिवार को स्कूल में आयोजित प्रेसवार्ता में विद्यालय के उप प्राचार्य फादर संजय लकड़ा व शिक्षक बेला मोहन ने बताया कि 26 अगस्त को सभी रांची से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. 27 अगस्त को दिल्ली से अमेरिका के लिए रवाना होंगे.
27 अगस्त को रात नौ बजे बच्चे लॉस एंजेल्स एयरपोर्ट पर उतरेंगे. बच्चे छह सितंबर को रांची के लिए रवाना होंगे. इस दौरान बच्चे डिज्नीलैंड, यूनिर्वसल स्टूडियो का भी भ्रमण करेंगे. 30 व 31 अगस्त को बच्चे केनेडी स्पेश सेंटर का भ्रमण करेंगे. बच्चे वहां के वैज्ञानिकों से बातचीत करेंगे. बच्चों को प्रश्न पूछने का मौका मिलेगा. नासा की ओर से बच्चों को प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा.
उत्साहित हैं बच्चे
बच्चे अमेरिका जाने को लेकर काफी उत्साहित है. कक्षा नौ के छात्र आर्यन ने बताया कि अमेरिका जाने को लेकर काफी उत्साहित हैं. रौनक ने बताया कि अमेरिका एक विकसित देश है. वहां के भ्रमण से काफी कुछ सीखने को मिलेगा. वत्सल आनंद ने बताया कि नासा में वहां वैज्ञानिकों से बातचीत करने का मौका मिलेगा.
बच्चों को मिलेगा सीखने का मौका
बच्चों के अभिभावक भी काफी उत्साहित थे. अभिभावक शीतल मोदी ने बताया कि उनका बच्च पिछले वर्ष बेल्लिजयम गया था. बच्चे को काफी कुछ सीखने को मिला था. विनोद प्रकाश ने बताया कि भ्रमण के लिए जा रहे बच्चे ऐसा वैज्ञानिक बनें कि वे भी भारत में केनेडी स्पेश सेंटर जैसा स्पेश सेंटर खोलें.
बच्चों के नाम
अमेरिका जानेवाले बच्चों में अध्ययन मोदी, राज आनंद, ऋषभ जालान, कुमार केतन, अयन आदित्य, वत्लस आनंद, कुश तनेजा, बी भारती, ओम प्रकाश, शास्वत टोप्पो, हर्ष राज, यश तनेजा, आर्यन, स्नेहील टोप्पो, अमर्त्य, सिद्धार्थ भाटिया, मृदुल, आदित्य भाटिया, अभिनव कुमार, राघव आनंद, अक्षित मोदी आदि शामिल हैं.