-रांचीसेअपनेबहनोईकाशवलेकरगढ़वाजारहीथीमहिलापुलिसकर्मी
– तीन सड़क लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम
– जगलदगा पुल के पास की घटना
– 20 अगस्त को रांची स्थित अरगोड़ा चौक के समीप बहनोई की हुई थी हत्या
– नक्सली हमले में सिपाही पति की मौत के बाद पीड़िता को अनुकंपा पर मिली है नौकरी
लातेहार : लातेहार जिला मुख्यालय से महज तीन किमी की दूरी पर जगलदगा पुल के समीप सड़क लुटेरों ने लूटपाट कर महिला पुलिसकर्मी से सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना गुरुवार देर रात की है. पीड़िता लातेहार पुलिस लाइन में पदस्थापित हैं.
उनके सिपाही पति की नक्सली हिंसा में मौत हो गयी थी. इसके बाद उसे अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिली है. पीड़िता के बयान पर लातेहार सदर थाना में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूटपाट व सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है.
शव के समीप किया दुष्कर्म
पुलिस को दिये बयान में पीड़िता ने बताया कि 20 अगस्त को रांची स्थित अरगोड़ा चौक के समीप उसके बहनोई की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. वह अपने माता, पिता, भाई–बहन सहित अन्य परिजनों के साथ रांची गयी थी. वहां से शव लेकर वापस अपने पैतृक गांव गढ़वा स्थित भंडरिया लौट रही थी.
शव लेकर जानेवाले वाहन में परिजन रह–रह कर क्रंदन कर रहे थे. इस दौरान जगलदगा के पास कई गाड़ियां रुकी हुई थी. उसकी गाड़ी भी रुक गयी. गाड़ी के रुकते ही हथियार से लैस लुटेरों ने सभी गाड़ियों की लाइटें बंद करा दी. शव के समीप विलाप कर रहे परिजनों से लूटपाट किया. फिर महिला सिपाही को गाड़ी से नीचे उतार कर गाड़ी के बगल में ही दुष्कर्म किया.
सीएस से हो चुकी है लूटपाट
जानकारी के मुताबिक, एक पखवारा पूर्व उसी स्थल पर लातेहार की सिविल सजर्न डॉ विभा शरण से भी लूटपाट हो चुकी है. लुटेरों ने उनके साथ भी बदसलूकी की थी.
रास्ता काटे जाने के कारण हो रही घटनाएं
जानकारी के मुताबिक, एनएच-75 पर जगलदगा से लातेहार तक आधा दर्जन पुलियों के रास्ते को काट कर छोड़ दिया गया है. उक्त पुलियों के पास वाहनों की गति करीब शून्य हो जाती है. सड़क लुटेरे इसका लाभ उठा रहे हैं. जो मार्ग को अवरुद्ध किये बिना आसानी से वाहनों को लूट रहे हैं.