रांची: सेना की भरती रैली तीन सितंबर से मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में शुरू हो रही है. इसकी तैयारी को लेकर गुरुवार को सेना के अधिकारियों व जिला प्रशासन के बीच बैठक हुई. बैठक में भरती रैली में शामिल लोगों के विभिन्न जिलों से आने और ठहरने के मुद्दे पर चर्चा हुई.
बैठक में कर्नल धर्मेद्र यादव ने अपनी बातें रखीं. उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने कहा कि 10 दिनों तक चलनेवाली रैली में 60 से 70 हजार युवाओं के जुटने की संभावना है. यहां यातायात व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात किये जायेंगे. जेटीडीसी के अधिकारियों से भी आग्रह किया गया है कि वे सिटी बसों की व्यवस्था करें ताकि, बाहर से आनेवाले युवाओं को परेशानी न हो. रेलवे के अधिकारियों ने भी अतिरिक्त कोच लगाने का आश्वासन दिया है. बैठक में एसडीओ अमित कुमार, धर्मेद्र पांडेय, सिटी डीएसपी पीएन सिंह, एनडीसी राजेश्वर नाथ आलोक, नगर निगम के डिप्टी सीइओ अजय कुमार सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
दलालों पर रहेगी नजर
डीसी ने कहा कि भरती रैली के दौरान दलालों पर नजर रखने के लिए मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्तिकी जायेगी. जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार सेना के अधिकारियों के साथ संपर्क में रहेंगे. वहीं बहाली में शामिल होने के लिए आनेवाले युवाओं के ठहरने की व्यवस्था मोरहाबादी में की जायेगी.