रांची: कोयला व्यवसायी प्रवीण अग्रवाल के पुत्र प्रखर अग्रवाल (25) की मौत से पूरा व्यवसायी जगत स्तब्ध है. गुरुवार की दोपहर कांके रोड स्थित पंचवटी अपार्टमेंट से उसकी अंतिम यात्र निकाली गयी, जिसमें बड़ी संख्या में व्यवसायी शामिल हुए.
हरमू मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया. पिता प्रवीण अग्रवाल ने बेटे को मुखाग्नि दी. इस घटना के बाद अग्रवाल परिवार के घर में कोहराम मच गया है.
गुरुवार को बड़ी संख्या में अग्रवाल परिवार के शुभचिंतक कांके रोड स्थित आवास पर पहुंचे थे. इधर, घटना के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. सिटी डीएसपी पीएन सिंह ने आशंका जतायी है कि प्रखर व्यक्तिगत कारणों से कुछ दिनों से तनाव में था. इसी कारण उसने आत्महत्या की है. हालांकि आत्महत्या के कारणों की जानकारी उसके परिजनों को भी नहीं है.