– केमटा टोली की निवासी थी कमला देवी
– आजसू पार्टी महिला मोरचा की बसिया पंचायत की अध्यक्ष थी
– मवेशी लेकर तिर्रा जंगल गयी थी
– घातक हथियार से हुआ हमला
बसिया (गुमला) : गुमला जिले के बसिया में आजसू पार्टी की नेता कमला देवी की हत्या कर दी गयी. वह केमटा टोली की रहनेवाली थी. आजसू पार्टी महिला मोरचा की बसिया पंचायत की अध्यक्ष थी. कमला देवी मंगलवार की सुबह मवेशी को लेकर तिर्रा जंगल गयी थी. करीब साढ़े नौ बजे सूचना मिली की किसी ने घातक हथियार से उसकी हत्या कर दी है.
इस सूचना पर परिवार सहित गांव के लोग तिर्रा जंगल गये, जहां देखा कि कमला देवी मृत पड़ी हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है. इस सिलसिले में बसिया थाने में मामला दर्ज किया गया है.
जमीन विवाद हो सकता है कारण
जानकारी के अनुसार, जमीन विवाद के कारण कमला देवी की हत्या की गयी है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. बताया जाता है कि कमला देवी के पति गंदूर साहू का महेश साहू के साथ विगत चार साल से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. महेश साहू ने उसे देख लेने की धमकी दी थी.