23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

6,000 परिवार पर विस्थापन का खतरा

जोड़ापोखर: लोदना क्षेत्र की बरारी कोलियरी की वर्षो से बंद टू पिट में सोमवार की पूर्वाह्न 11 बजे अचानक भ्विस्फोट हुआ. इससे वहां का चानक करीब 15 फीट खदान के नीच धंस गया. विस्फोट की आवाज काफी तेज थी. इसके कारण बरारी बाजार मुहल्ला व नुनूडीह बस्ती दहल उठी. पूरा इलाका धुआं धुआं हो गया. […]

जोड़ापोखर: लोदना क्षेत्र की बरारी कोलियरी की वर्षो से बंद टू पिट में सोमवार की पूर्वाह्न 11 बजे अचानक भ्विस्फोट हुआ. इससे वहां का चानक करीब 15 फीट खदान के नीच धंस गया. विस्फोट की आवाज काफी तेज थी. इसके कारण बरारी बाजार मुहल्ला व नुनूडीह बस्ती दहल उठी. पूरा इलाका धुआं धुआं हो गया. घटना के बाद बरारी के लोग अपने घरों से बाहर निकल गये. घटना उस वक्त घटी, जब मूसलधार बारिश हो रही थी. घटना के बाद प्रबंधन द्वारा डोजर से चानक की भराई युद्धस्तर पर शुरू कर दी गयी है.

एक सप्ताह पहले भी हुआ था गैस रिसाव : एक सप्ताह पूर्व भी इसी चानक के मुहाने से आग व गैस रिसाव की घटना घटी थी. टू पिट चानक से मात्र आधा किमी की दूरी पर बरारी छह नंबर चानक है. यहां करीब 240 कर्मी कार्यरत हैं. हालांकि प्रबंधन ने स्पष्ट कहा कि टू पिट की आग से छह नंबर पिट को कोई खतरा नहीं है.

विरोध में पीओ का घेराव : घटना के विरोध में बरारी के लोगों ने परियोजना पदाधिकारी का घेराव किया. इस दौरान जम कर हंगामा हुआ और प्रबंधन विरोधी नारे लगाये. लोग सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास कराने, पानी, बिजली समेत मौलिक सुविधा देने की मांग कर रहे थे. लोगों का कहना था कि प्रबंधन की लापरवाही से स्थिति भयावह हुई है.

6,000 परिवार पर विस्थापन
एक सप्ताह पूर्व जब गैस रिसाव व आग भड़की थी तो चानक की भराई नहीं की गयी. सिर्फ लोगों को नोटिस देकर जगह खाली करने का फरमान दे दिया. विरोध करने वालों में उमेश नोनिया, शांति देवी, रोहित नोनिया, पंजाब नोनिया, दिलीप नोनिया, उषा देवी, मीना देवी, बलदेव यादव आदि थे.

बारिश से हुई घटना : इस संबंध में परियोजना पदाधिकारी परवेज आलम ने बताया कि टू पिट पहले से ही अग्नि प्रभावित खदान है. लगातार बारिश से विस्फोट हुआ व चानक धंसने की घटना घटी. स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. सुरक्षा पदाधिकारी की देखरेख में चानक की भराई युद्धस्तर पर चल रहा है. शाम तक स्थिति नियंत्रण में आ जायेगा.

छह हजार की आबादी खतरे में
बीसीकेयू नेता सबुर गोराईं व आंबेडकर एकता मंच के सलीम आजाद ने कहा कि घटना से बरारी बाजार मुहल्ला व नुनूडीह बस्ती के करीब छह हजार लोगों पर विस्थापन का खतरा उत्पन्न हो गया है. प्रबंधन एक साजिश के तहत लोगों को यहां से उजाड़ना चाहता है. मौलिक अधिकार के लिए आंदोलन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें