रांची: शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर डीजीपी राजीव कुमार सोमवार की रात कानून-व्यवस्था का जायजा लेने खुद निकले. उनके साथ आइजी एमएस भाटिया, डीआइजी शीतल उरांव और एसएसपी साकेत सिंह, सिटी एसपी मनोज रतन भी थे. सभी अधिकारी रात 10 बजे तक शहर में घूमते रहे. सबसे पहले जगन्नाथपुर थाना पहुंचे.
थाने में रखे रजिस्टरों को देखा. इस दौरान डीजीपी ने पाया कि थाना में खतियान भाग-दो रजिस्टर नहीं है. इस रजिस्टर को सर्किल इंस्पेक्टर लिखते हैं. इंस्पेक्टर रामप्रवेश प्रसाद से पूछताछ करने पर वह सही जवाब नहीं दे सके. इसके बाद डीजीपी का काफिला अरगोड़ा थाना पहुंचा. यहां भी खतियान भाग-दो रजिस्टर नहीं मिला. इसके बाद डीजीपी ने इंस्पेक्टर रामप्रवेश प्रसाद को निलंबित करने का आदेश एसएसपी को दिया.
अरगोड़ा थाना से निकल कर डीजीपी का काफिला हरमू रोड होते हुए सुखदेवनगर थाना पहुंचा. डीजीपी ने थाना का निरीक्षण किया. यहां भी खतियान भाग-दो रजिस्टर सही हालात में नहीं मिले. डीजीपी ने सर्किल इंस्पेक्टर दिलीप वर्मा से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. डीजीपी ने कई गश्ती दलों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मुश्तेदी से गश्ती करें. गश्ती के दौरान चौक-चौराहों पर रुकें. संदेह होने पर लोगों को रोक कर उनसे पूछताछ करें. डीजीपी ने डोरंडा, चुटिया, लालपुर और कोतवाली थानों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान थाना प्रभारियों को भी अपराध नियंत्रण के लिए निर्देश दिये.