रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता अर्जुन मुंडा ने बिहार के खगड़िया में धमारा घाट के निकट आज एक ट्रेन से 37 श्रद्धालुओं की कट कर मौत हो जाने पर गहरा शोक प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को दस दस लाख रुपये और घायलों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने की मांग की. एक बयान में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता अर्जुन मुंडा ने आज हुई इस दुर्घटना पर गहरा शोक प्रकट किया.
उन्होंने ऐसी दुर्घटनाओं से निपटने की रेलवे की तैयारियों पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि रेलवे के पास ऐसी दुर्घटनाओं से निपटने के लिए पर्याप्त बचाव दल और सुरक्षा की ठोस व्यवस्था नहीं है. उन्होंने इस दुर्घटना में मारे गये श्रद्धालुओं के परिजनों को दस-दस लाख रुपये की सहायता राशि देने और घायलों को पांच-पांच लाख रुपये देने की मांग की. साथ ही उन्होंने मृतकों के एक परिजन को रेलवे में नौकरी देने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि दुर्घटना में घायल हुए लोगों के मुफ्त इलाज की भी व्यवस्था रेलवे कराये.