देवघरः श्रावणी मेले की अंतिम सोमवारी पर कांवरियों की उमड़ने वाली भीड़ को लेकर प्रशासन चौकस है. प्रशासनिक स्तर पर कांवरियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास किये गये हैं.
नेहरू पार्क, बीएड कॉलेज एवं रूट लाइनिंग में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों के अलावा पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. स्थानीय लोग भी कांवरियों को सेवा देने के लिए तत्पर दिख रहे हैं. रविवार को 66 हजार 258 कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक किया. कांवरियों की कतार सुबह से ही खाली रही. नेहरू पार्क, फुट ओवर ब्रिज होते हुए कांवरियों को बाबा मंदिर में जलाभिषेक के लिए प्रवेश कराया गया.
कांवरियों की भीड़ नहीं होने की वजह से रूट लाइन में कांवरियों की कतार नहीं पहुंच सकी.रूट लाइनिंग में प्रतिनियुक्त पुलिस, पदाधिकारी एवं कर्मचारी जैसे-तैसे दिन गुजारे. बाबा मंदिर के आसपास भी कांवरियों की भीड़ सामान्य रही. शिवगंगा तट एवं संस्कृत पाठशाला में कांवरियों का दबाव नहीं के बराबर था. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंतिम सोमवारी को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, सूबे के डीजीपी की पत्नी, आइजी, डीआइजी के बाबा दरबार में पहुंचने की सूचना है.