रांची: वर्ष 2013 की पहली छमाही में झारखंड में पिछले वर्ष के मुकाबले नक्सली घटनाओं की कमी आयी है. यह कमी कुल 101 घटनाओं (पिछले साल जनवरी से जून तक 302 नक्सली घटनाएं हुई थी) की है. इस आंकड़े के बावजूद इस साल झारखंड में दूसरे राज्यों की तुलना में सबसे अधिक नक्सली वारदातें हुई हैं. छत्तीसगढ़ राज्य नक्सली वारदातों के मामले में दूसरे, जबकि बिहार तीसरे नंबर पर है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय की आंकड़ों के अनुसार झारखंड में इस वर्ष 30 जून तक 201 नक्सली वारदातों को अंजाम दिया गया. वहीं देश भर में 593 घटनाएं हुई हैं. आंकड़ों के अनुसार देश भर में हुए नक्सली वारदातों में से 33.89 प्रतिशत वारदात सिर्फ झारखंड में हुए हैं.
छत्तीसगढ़ दूसरे नंबर पर है. वहां कुल 186 घटनाएं हुई हैं. नक्सली हिंसा में आम लोगों की मौत भी सबसे अधिक झारखंड में ही हुई है. झारखंड में 58 आम लोग नक्सली हमले में मारे गये है. यह संख्या देश भर में नक्सली हिंसा में मारे गये आम लोगों की संख्या 140 का 41.42 प्रतिशत है. वर्ष 2012 में भी जनवरी से जून तक झारखंड में सबसे अधिक नक्सली वारदात 302 हुए थे. यह संख्या देश में हुई कुल संख्या का 34 प्रतिशत थी.