रांची: सदर थाना क्षेत्र स्थित कोकर के गढ़ाटोली निवासी युवती (18) को अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती ने शुक्रवार रात सदर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. इसमें चार युवक गढ़ाटोली निवासी शाहरुख कुरैशी, अफसर कुरैशी, मिराज कुरैशी और इबरार कुरैशी को आरोपी बनाया गया है. प्रभारी थानेदार अनिल कुमार ने बताया कि जांच चल रही है. युवती की मेडिकल जांच करायी जायेगी.
ऑटो से किया अगवा : युवती ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार दिन के 11 बजे वह अपने घर से निकली थी. गढ़ाटोली पुल के समीप शाहरुख ऑटो लेकर खड़ा था. वह उसे पहले से जानती थी. वह जैसे ही ऑटो के पास पहुंची, उसमें शाहरुख के साथ मौजूद अन्य तीन लोगों ने उसे अगवा कर लिया. चारों उसे लेकर ओरमांझी ले गये, जहां सामूहिक दुष्कर्म किया. युवती ने पुलिस को बताया कि दुष्कर्म के बाद चारों युवक उसे लेकर वापस आ रहे थे. इस दौरान बीआइटी के समीप ऑटो पलट गया. जिससे वह घायल हो गयी. इबरार को भी चोट लगी. इसके बाद चारों उसे वहीं छोड़ कर भाग गये.
पंचायत बुलायी गयी
घटना की जानकारी मिलने पर युवती के परिजनों ने शाम को कुरैशी मुहल्ला में पंचायत बुलायी. मामला सुलझाने का प्रयास किया. पंचायत में शाहरुख ने युवती से शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद युवती अपने परिजनों के साथ सदर थाना पहुंची और मामले की जानकारी पुलिस को दी.