रांची: राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य सरकार नक्सलियों से बातचीत को तैयार है, लेकिन नक्सलियों को पहले खून-खराबा बंद करना होगा. मुख्यमंत्री स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मोरहाबादी मैदान में झंडोत्तोलन के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने अपने संबोधन में राज्य में विधि-व्यवस्था में सुधार को प्राथमिकता बताया.
भूमिहीनों को भूमि देने और प्रत्येक जिले में वृद्धा आश्रम खोलने की घोषणा की है. उन्होंने बेहतर सेवा देनेवाले नौ पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया. गोड्डा की प्रसन्नता शांडिल्य को उत्तम जीवन रक्षा पदक प्रदान किया.
हर जिला मुख्यालय में वृद्धा आश्रम खुलेगा
जल प्रबंधन के लिए झारखंड जल प्राधिकार का गठन होगा
प्रत्येक प्रमंडल में सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी
रांची में कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण होगा
भूमिहीनों को भूमि दी जायेगी
सुखाड़ पर अगली मंत्रिपरिषद की बैठक में निर्णय
महिला अध्यापकों की नियुक्ति के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा
नये उर्दू विद्यालय खोले जायेंगे
31676 विभिन्न शिक्षकों के रिक्त पद भरे जायेंगे
100 गांवों में किशोर-किशोरी क्लब की स्थापना होगी
ट्रिपल आइटी की स्थापना होगी
ऑनलाइन सेवाओं को अनिवार्य कर दिया जायेगा
टेली एजुकेशन हब की स्थापना होगी
2000 किमी सड़कों का निर्माण होगा
आमाडुबी को ग्रामीण पर्यटन के रूप में विकसित किया जायेगा.
पीडीएस का संपूर्ण कंप्यूटरीकरण किया जायेगा
ग्रामीण जलापूर्ति की नयी योजना आरंभ की जायेगी