रांची : आधुनिक युग में इंसानियत मर गयी है, यह बात कहने में हमें कोई गुरेज नहीं होना चाहिए. आये दिन हमारे आसपास ऐसी घटनाएं घटती हैं कि रुह कांप उठता है. रांची के अरगोड़ा इलाके में एक महिला ने चलती हुई हटिया-पटना एक्सपे्रस ट्रेन से चार महीने के एक बच्ची को बाहर फेंक दिया. लड़की बच गयी और उसे चोट आयी है.अरगोड़ा थाना के एक पुलिस अधिकारी ने आज संवाददाताओं को बताया, कल एक जंगली इलाके में गिरने के बाद बच्ची बच गयी लेकिन उसका हाथ टूट गया. प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से अधिकारी ने बताया कि एक महिला ने ट्रेन से बच्ची को फेंक दिया. हजरा परवीन खातून नाम की महिला को यह बच्ची मिली.
खातून ने बताया कि वह अपने बेटे के सड़क किनारे स्थित चाय के दुकान के पास खड़ी थी। उसने एक महिला को ट्रेन से बच्चे को फेंकते हुए देखा.खातून ने संवाददाताओं को बताया कि वह बच्ची को अस्पताल ले गयी और एक्स-रे रिपोर्ट के मुताबिक उसका हाथ टूट गया है.परवीन ने बताया, कंटेनर में डाल कर फेंके जाने और जंगली इलाके में गिरने के कारण बच्ची बच गयी. उन्होंने बताया कि बच्ची को अब एक परमार्थ गृह में रखा गया है.