रांची: सरकार के निर्देश पर मंगलवार को पुलिस लाइन में एसपी, एसडीपीओ सहित कई कनीय पुलिस पदाधिकारियों को 15 अगस्त को लेकर मेडल देने के लिए बुलाया गया. सभी पुलिसकर्मियों ने मंगलवार को रिहर्सल के लिए रिपोर्ट भी की, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि उन्हें 15 अगस्त के दिन पदक नहीं मिलनेवाला है. सूची बदल गयी है.
पुलिस लाइन के मेजर ने सॉरी करते हुए सभी को वापस जाने का अनुरोध किया. अपमानित व मायूस होकर सभी पुलिस अधिकारी लौट गये.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार गृह विभाग के पत्रंक संख्या 8/एम- 4012, 2007, 5112 पर सभी विभागों को वायरलेस के माध्यम सूचना भेजी गयी थी. इसी आदेश के आलोक में एसएसपी रांची, एसटीएफ एसपी सहित दूसरे विभाग के अधिकारियों ने सभी को पत्र भेज कर पुलिस लाइन में रिहर्सल करने का निर्देश जारी किया. पदक पाने में खुद एसएसपी साकेत सिंह का नाम शामिल था. लेकिन, बाद में सभी को पता चला कि अब उन्हें मुख्यमंत्री पदक और झारखंड पुलिस पदक नहीं मिलेगा.