जमशेदपुर: एक वह भी दौर था, जब बहनें डाक के जरिये भाई के पास अपने प्यार (राखी) को भेजती थी, लेकिन कई बार वह राखी रक्षाबंधन के बाद पहुंचती थी, तो कई बार पहुंचती भी नहीं थी. लेकिन अब जमाना बदल गया है. अब अगर बहन ने भाई की कलाई पर बांधने के लिए प्यार भेजा है, तो वह घर बैठे ही जान सकेंगी कि उसकी राखी कहां है और कब तक वह गंतव्य तक पहुंचेगा.
दरअसल डाक विभाग की ओर से स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री में ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम की शुरुआत की गयी है.
इसके जरिये अगर किसी भी चीज को स्पीड पोस्ट या फिर रजिस्ट्री के जरिये गंतव्य स्थान के लिए भेजा गया है, तो आप उसेwww.indiapost.gov.inपर लॉग इन करने के बाद ट्रैकिंग के कॉलम में अपने रजिस्ट्री या फिर स्पीड पोस्ट के 13 अंकों के नंबर को टाइप कर उसे सेंड करने के बाद आपको राखी से जुड़ी एक-एक जानकारी मिल जायेगी. आपकी राखी को कब भेजा गया और उसकी वर्तमान स्थिति क्या है यह सारा कुछ आप घर बैठे जान सकेंगे. इसके लिए किसी तरह का शुल्क भी नहीं लगेगा.