31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

45 सहायक थानेदारों की नियुक्ति

रांची: एसएसपी साकेत कुमार सिंह ने थाना प्रभारी की अनुपस्थिति में काम करने के लिए हर थाना में सहायक थाना प्रभारी की नियुक्ति की है. इनके नाम इस प्रकार हैं- कोतवाली में सहायक थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह, सुखदेवनगर में एसएन लाल, पंडरा ओपी में एसएन सहाय, हिंदपीढ़ी में गजेंद्र प्रसाद सिंह, डेली मार्केट में […]

रांची: एसएसपी साकेत कुमार सिंह ने थाना प्रभारी की अनुपस्थिति में काम करने के लिए हर थाना में सहायक थाना प्रभारी की नियुक्ति की है.

इनके नाम इस प्रकार हैं-
कोतवाली में सहायक थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह, सुखदेवनगर में एसएन लाल, पंडरा ओपी में एसएन सहाय, हिंदपीढ़ी में गजेंद्र प्रसाद सिंह, डेली मार्केट में जमादार त्रिभुवन शर्मा, लोअर बाजार में चितरंजन प्रसाद, चुटिया में शशिनाथ तिवारी, बरियातू में वीरेंद्र पाठक, सदर में अशोक सिन्हा, बीआइटी ओपी में रघुवीर यादव, लालपुर में श्री होनहागा, डोरंडा में शैलेश गुप्ता, जगन्नाथपुर में रामधारी सिंह, पुंदाग ओपी में जमादार जयशंकर प्रसाद(टू), अरगोड़ा भीम प्रसाद सिंह, धुर्वा में वीरेंद्र राजवंशी , तुपुदाना ओपी में मेनासी किस्कू, गोंदा में चितरंजन मिश्र, महिला थाना में जमादार कांति देवी,सदर कोर्ट जमादार दिनेश शर्मा, एससी-एसटी में जमादार सहरू उरांव, नामकुम में सुमित कुमार, टाटीसिलवे अली इमाम खां, अनगड़ा में जमादार उमेश ओझा, सिल्ली में राम प्रवेश सिंह, मुरी ओपी में जमादार ललन सिंह(वन), ओरमांझी में योगेंद्र शुक्ला, सिकिदरी में बिंदेश्वरी सिंह, रातू में प्रेम सिंह, नगड़ी नारायण सिंह, कांके निमन तिग्गा, पिठौरिया में रामराय मुमरू, बुंडू में संजय प्रसाद, तमाड़ जुल्फीकार अली, सोनाहातू में रामबरण प्रसाद, राहे ओपी में युगल किशोर राम, मांडर में साधु चरण कोंडाकोल, चान्हो मुन्नी लाल बड़ाइक, खलारी में कमलेश कुमार, मैकलुस्कीगंज में श्रीकांत सिंह, बेड़ो में अभयराज तिवारी, नरकोपी जमादार जयनेंद्र सिंह, इटकी में सुरेंद्र सिंह(टू) व लापुंग में हरेंद्र राय को नियुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें