श्रीनगर : किश्तवाड़ जिले में सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा ने आज लोगों से राज्य में शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की.
राजभवन के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पिछले तीन दिनों में हुयी घटना से काफी व्यथित राज्यपाल ने राज्य में सभी समुदायों के लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने का आह्वान किया है.’’
राज्यपाल ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं, धार्मिक और सामाजिक समूहों तथा सिविल सोसाइटी के सदस्यों को अंतर सामुदायिक बंधन फिर से मजबूत करने और सामाजिक सौहार्द मजबूत करने के लिए हाथ मिलाने को कहा.