नयी दिल्ली, रांचीः वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज पूर्ण बहुमत में आयी एनडीए सरकार का पहला बजट पेश किया. इस बजट में मंत्री जेटली ने झारखंड के कोयलांचल धनबाद को एक बडा तोहफा दिया है. धनबाद स्थित इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ माइन्स (आईएसएम) को आईआईटी का पूर्ण दर्जा प्रदान कर दिया गया. वर्षों से यहां के लोगों की यह मांग थी की आईएसएम को आईआईटी का दर्जा दिया जाय. इस मांग के आज पूरा हो जाने से धनबाद के आईएसएम कैंपस में होली-दिवाली जैसा माहौल रहा. छात्रों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाइयां दी.
छात्रों ने बताया कि हम 6-7 सालों से इसके लिए मांग कर रहे हैं लेकिन किसी ने हमलोगों की नहीं सुनी. छात्रों ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपना वादा निभाया. उन्होंने बताया कि मोदी ने यहां लोकसभा चुनाव के दौरान यहां की चुनावी रैली में इसका वादा किया था और उन्होंने अपना वादा निभा दिया.
गौरतलब है कि आईआईटी का पूर्ण दर्जा मिल जाने से अब छात्रों को काफी फायदा होगा. इससे अब इस संस्थान को आईआईटी की तरह सुविधाएं और फंड प्राप्त होगा. इसका टैग मिल जाने से कैंपस सेलेक्शन में आसानी होगी और इनका पैकेज भी अधिक होगा.
अब आज की घोषणा के बाद धनबाद के साथ-साथ पूरे झारखंड को इस बात की उम्मीद है कि कब इंडियन इंस्टीच्युट ऑफ माइंस की बोर्ड के स्थान पर इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलोजी का बोर्ड दिखाई देगा.