रांची: सेना की भरती रैली तीन से 12 सितंबर तक रांची के बिरसा मुंडा स्टेडियम में होगी. यह भरती रैली पूरे राज्य के लिए है. सभी जिलों के लिए अलग-अलग तिथि तय की गयी है.
गढ़वा, साहेबगंज व प सिंहभूम जिलों के अभ्यर्थियों के लिए तीन सितंबर, चार सितंबर को खूंटी, कोडरमा, लातेहार और गिरिडीह, पांच सितंबर को चतरा, पाकुड़, सरायकेला व सिमडेगा, छह सितंबर को पलामू, सात सितंबर को रांची, आठ सितंबर को दुमका व गुमला, नौ सितंबर को धनबाद, बोकारो व रामगढ़, 10 सितंबर को देवघर, पू सिंहभूम व गोड्डा, 11 सितंबर को जामताड़ा, लोहरदगा व हजारीबाग के अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा. 12 सितंबर को नर्सिग सहायक व नर्सिग सहायक पशुपालन का चुनाव होगा. इसी दिन झारखंड के सेवानिवृत्त कर्मियों का डीएसइ में नामांकन भी किया जायेगा.
दलालों से सावधान रहें बेरोजगार
सैन्य अधिकारियों ने बेरोजगार युवकों को पत्र के माध्यम से जागरूक किया है. पत्र में बताया है कि भारतीय सेना हर वर्ष झारखंड से लगभग 1000 अभ्यर्थियों को भरती करती है. खुली भरती प्रक्रिया के चलते सेना राज्य से हर एक कोने से हजारों इच्छुक युवकों को भरती के लिए आकर्षित करती हैं. कई युवक जानकारी के अभाव में दलालों के चंगुल में फंस जाते हैं, दलाल उसने रुपये ठग लेते हैं. सेना में बहाली स्वच्छ व पारदर्शी तरीके से होती है.