31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंगल टावर में तोड़फोड़ दो घंटे तक एनएच जाम

रांची: मंगल टावर में गुरुवार की रात मनीष केरकेट्टा की हत्या के विरोध में शुक्रवार को सैकड़ों लोग गोलबंद हो गये और शव के साथ कांटाटोली के पास दिन के दो बजे से एनएच को जाम कर दिया. उग्र भीड़ ने मंगल टावर पर पथराव भी किया, जिससे एक चैनल और उसके नीचे वाली दुकान […]

रांची: मंगल टावर में गुरुवार की रात मनीष केरकेट्टा की हत्या के विरोध में शुक्रवार को सैकड़ों लोग गोलबंद हो गये और शव के साथ कांटाटोली के पास दिन के दो बजे से एनएच को जाम कर दिया. उग्र भीड़ ने मंगल टावर पर पथराव भी किया, जिससे एक चैनल और उसके नीचे वाली दुकान का शीशा टूट गया. भीड़ ने राहगीरों के साथ भी धक्का-मुक्की की.

बाद में विधायक बंधु तिर्की व पुलिस के समझाने पर दिन के करीब 3.45 बजे मामला शांत हुआ. बाद में मनीष को खादगढ़ा बस स्टैंड के कब्रिस्तान में दफनाया गया. अंतिम यात्र में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. सड़क जाम के कारण काफी दूर तक वाहनों की कतार लग गयी.

पुलिस पर भड़के बंधु
विधायक बंधु तिर्की को पुलिस ने बताया कि मृतक के परिवार के लिए लाल कार्ड, इंदिरा आवास और वृद्धा पेंशन की व्यवस्था कर दी गयी है. पुलिस ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 10 हजार देने की बात कही. इस पर बंधु तिर्की भड़क गये. उन्होंने कहा कि 10-20 हजार देने से किसी का बच्च जिंदा नहीं हो जायेगा. यह कोई हल नहीं है. रेस्टोरेंट के मालिक से बात कर मनीष के परिवार को सहायता दिलवायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें