21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयराम रमेश का झारखंड का दौरा कल

रांची: हाल में झारखंड में न्यूनतम साझा कार्यक्रम के क्रियान्वनय के लिए कांग्रेस समिति के अध्यक्ष बनाये गए केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश गठबंधन सरकार के लिए एक रणनीति तय करने के लिए कल राज्य का दौरा करेंगे. कांग्रेस राज्य की झामुमो के हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में शामिल है. रमेश इस दौरान […]

रांची: हाल में झारखंड में न्यूनतम साझा कार्यक्रम के क्रियान्वनय के लिए कांग्रेस समिति के अध्यक्ष बनाये गए केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश गठबंधन सरकार के लिए एक रणनीति तय करने के लिए कल राज्य का दौरा करेंगे.

कांग्रेस राज्य की झामुमो के हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में शामिल है. रमेश इस दौरान मुख्यमंत्री और उनके पिता एवं झामुमो प्रमुख शिबु सोरेन के साथ मुलाकात करेंगे. इसके अलावा वह गठबंधन सरकार के लिए कार्ययोजना तैयार करने के लिए पार्टी नेताओं गीताश्री ओरांव और कांग्रेस विधायक दल के नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह से अलग अलग मुलाकात करेंगे. झारखंड में शासन एक मुद्दा रहा है और कांग्रेस मधु कोड़ा के मुख्यमंत्री बनने और उसके बाद भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर झामुमो को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने को लेकर सजग थी.

यद्यपि अगले लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन की आवश्यकता को समझते हुए पार्टी ने झामुमो के प्रति अपने विरोध का त्याग करते हुए उसके साथ गठबंधन कर लिया. कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति यह देखेगी कि विकास कार्यक्रम पूरी तरह से क्रियान्वित हों क्योंकि कांग्रेस अगले लोकसभा चुनाव में विकास के सहारे उतरना चाहती है. सूत्रों ने बताया कि रमेश राज्य सरकार की ओर से विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित किये जाने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम में सोरेन पिता-पुत्र भी होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें