19.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरेश सिंह हत्याकांड में रामधीर हिरासत में

धनबाद: सुरेश सिंह की हत्या क्यों व कैसे हुई? हत्या में आपके व आपके परिजनों की संलिप्तता है? जैसे 50 सवाल पुलिस ने रामधीर सिंह से पूछे. आधी रात तक रामधीर थाना में ही थे. पूछताछ की वीडियोग्राफी भी करायी गयी. रामधीर ने पुलिस को बताया : सुरेश की हत्या में सिंह मैंशन का हाथ […]

धनबाद: सुरेश सिंह की हत्या क्यों व कैसे हुई? हत्या में आपके व आपके परिजनों की संलिप्तता है? जैसे 50 सवाल पुलिस ने रामधीर सिंह से पूछे. आधी रात तक रामधीर थाना में ही थे. पूछताछ की वीडियोग्राफी भी करायी गयी. रामधीर ने पुलिस को बताया : सुरेश की हत्या में सिंह मैंशन का हाथ नहीं है. न मैं और न ही मेरा पुत्र शशि इसमें संलिप्त है.

हत्या के दिन मैं बलिया जिप की बैठक में था. साजिश के तहत हम लोगों का नाम एफआइआर में दिया गया है. सुरेश से पुरानी दुशमनी थी. सुरेश ने मेरे भतीजे राजीव रंजन को गायब करा हत्या करा दी. प्रमोद हत्याकांड में हम लोगों को फंसाया गया. लेकिन सीबीआइ जांच में हमें क्लीन चिट मिली और सुरेश व उसके लोग फंसे. पुलिस ने मुझे नोटिस भेज पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन बीमारी व जिप कार्य में व्यस्त रहने के कारण मैं हाजिर नहीं हो सका. अधिवक्ता के माध्यम से पुलिस को जवाब दिया था.

सुरेश की हत्या के बाद से शशि से मेरा कोई संबंध नहीं है. मैं खुद मोबाइल का उपयोग नहीं करता. शशि अपनी मां से संपर्क करता है. शशि की शादी हुई लेकिन मैं उसमें मौजूद नहीं था. कोर्ट व कानून पर भरोसा है. ऐसा कैसे हो सकता है कि हत्या कोई करे और हम बाप-बेटा अंदर जायें.

वकील से नहीं मिलने दिया गया : रामधीर सिंह से मिलने के लिए उनके अधिवक्ता थाना में पहुंचे लेकिन पुलिस ने मिलने नहीं दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें