31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग-कोडरमा रेल लाइन का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, जानें पल-पल की खबर

4.50 PM- उन्होंने कहा कि मुझे गरीबों की जिंदगी बदलनी है. झारखंड को नयी ऊंचाइयों में ले जाने के लिए हम कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे. उन्होंने अंत में हजारीबाग की जनता को जोहार कह और भारत माता की जय जयकार के साथ अपने संबोधन को समाप्त किया. 4.45 PM- झारखंड के केवल दो खदानों […]

4.50 PM- उन्होंने कहा कि मुझे गरीबों की जिंदगी बदलनी है. झारखंड को नयी ऊंचाइयों में ले जाने के लिए हम कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे. उन्होंने अंत में हजारीबाग की जनता को जोहार कह और भारत माता की जय जयकार के साथ अपने संबोधन को समाप्त किया.

4.45 PM- झारखंड के केवल दो खदानों की नीलामी से 12,000 करोड रुपये मिला है. अभी यहां 38 खदानों की नीलामी बाकी है.

4.40 PM- झारखंड के 40 खदानों की निलामी होनी है जबकि अभी केवल 2 की ही नीलामी हुई है. कोयला खदानों के आवंटन में झारखंड को करोडों का नुकसान हुआ.

4.35 PM- मोदी बोले झारखंड हिन्दुस्तान के अंधेरे को दूर कर सकता है. उन्होंने अपने विरोधियों पर साधा निशाना

4.30 PM- उन्होंने हजारीबाग की जनता का आभार व्यक्त किया. कहा कि अगर यहां के लोग यहां के किसानों ने अपनी जमीन न दी होती तो यह काम साकार नहीं हो पाता.

4.25 PM- मोदी बोले, यहां की जनता ने विधानसभा चुनाव में जो प्यार दिखाया उसे सूद समेत लौटाने आया हूं.

4.22 PM- मोदी मंच में सभा को संबोधित कर रहे हैं. मोदी ने झारखंड की जनता को जोहार के साथ अभिवादन किया.

4.20 PM- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजारीबाग-कोडरमा रेल लाइन का उद्घाटन करते हुए उसे राष्ट्र को समर्पित किया. इसके बाद में उन्होंने मंच में उपस्थित नेताओं से गले मिले.

4.15PMझारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास सभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने लातेहार, लोहरदगा और गिरिडीह को भी रेलवे लाइन से जोडने की प्रधानमंत्री से मांग की.

4.00PM-रेल मंत्री सुरेश प्रभु सभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक साल में और सात किलोमीटर रेलवे लाइन हम खींच देंगे.

3.55PM-पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने सभा को संबोधित किया.

3.50PMमोदी मंच पर पहुंचे. मंच में राज्यपाल डॉ सैयद अहमद वे मुख्यमंत्री रघुवर दास भी मौजूद हैं.मंच में यशवंत सिन्हा, रवींद्र राय, जयंत सिन्हा भी मौजूद हैं. रेल मंत्री सुरेश प्रभु भी मंच पर मौजूद हैं.

3.48 PMप्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी रांची से वायुसेना के हेलीकॉप्टर से हजारीबाग पहुंचे.

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हजारीबाग-कोडरमा रेल लाइन का उदघाटन किया. मोदी रांची से वायुसेना के हेलीकॉप्टर से हजारीबाग पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब 2.55 बजे बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पर उतरे.

वे कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम 5.00 बजे हजारीबाग से रांची के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे. रांची से शाम 5.40 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर चाक-चौबंद सुरक्षा की गयी है. गुरुवार को एसपीजी के अधिकारियों ने सीआइएसएफ, एयरपोर्ट प्रबंधन, जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा का जायजा लिया. सीआइएसएफ के जवानों ने टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर और बाहर, कार पार्किग, एप्रोन और रनवे की श्वान दस्ते के साथ जांच की.

एसपीजी की टीम रिम्स पहुंची

एसपीजी की टीम गुरुवार को रिम्स पहुंची. उनके साथ रांची के ट्रैफिक एसपी वाइएस रमेश भी थे. टीम रिम्स की इमरजेंसी वार्ड व कॉटेज का निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची पहुंचने को लेकर एसपीजी की टीम रिम्स आयी थी.

तैनात हैं एक हजार जवान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर हजारीबाग रेलवे स्टेशन के आस-पास एक हजार जवानों की तैनाती की गयी है. सुरक्षा व्यवस्था में एसपी रैंक के तीन अफसर ब्रजमोहन राम, सुदर्शन मंडल व चंद्रशेखर प्रसाद मौजूद हैं. साथ ही 20 डीएसपी, 50 इंस्पेक्टर और 100 दारोगा-एएसआइ रैंक के अफसर की तैनाती की गयी है.

पीएम की सुरक्षा को लेकर बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची एयरपोर्ट पर आगमन और वहां से हजारीबाग जाने को लेकर गुरुवार को डीएसपी और एसएसपी ने जगन्नाथपुर थाना में बैठक की. बैठक में सिटी एसपी और ट्रैफिक एसपी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें