रांची: देश के शेयर बाजार में लगातार हो रही गिरावट का असर निवेशकों की पूंजी पर दिख रहा है. पिछले 15 दिनों में ही झारखंड के निवेशकों ने लगभग 4500 करोड़ रुपये गवां दिये हैं. वहीं पूरे देश के निवेशकों ने इस दौरान छह लाख करोड़ रुपये से ज्यादा गंवाये हैं. वर्तमान स्थिति के अनुसार, शेयर बाजार में झारखंड के लोगों के लगभग 50 हजार करोड़ रुपये लगे हैं.
सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा की गिरावट : 23 जुलाई से छह अगस्त के बीच बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक में 1000 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. अर्थव्यवस्था पर आये दबाव के कारण बाजार में गिरावट आयी है. जानकारों के अनुसार, जल्द सुधार नहीं हुआ, तो स्थिति बेकाबू हो सकती है. छह अगस्त को ही सेंसेक्स गिर कर 19000 के स्तर के नीचे पहुंच गया था.
30 में से 26 कंपनियों में गिरावट दर्ज की गयी.
65 लाख करोड़ से गिर कर 60 लाख करोड़ के नीचे पहुंचा मार्केट कैप : बंबई स्टॉक एक्सचेंज की कुल पूंजी (मार्केट कैप) 23 जुलाई को 65,61,803.56 करोड़ रुपये थी. यह गिर कर छह अगस्त को 59,43,977.82 करोड़ रुपये हो गयी. यानी 15 दिनों में बाजार में 6.17 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की पूंजी डूब गयी. देश के शेयर बाजार में झारखंड के लोगों की हिस्सेदारी 0.7 प्रतिशत से 0.8 प्रतिशत मानी जाती है. इस आधार पर झारखंड के लोगों को इस गिरावट के कारण 4500 रुपये का धक्का लगा.